मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शगुन गार्डन, मुंगेर में आयोजित युवा संग संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जोरदार आवाज उठाई। कार्यक्रम का आयोजन राजद के युवा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने किया। वहीं, युवा राजद जिलाध्यक्ष आसिफ वसीम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। युवाओं ने संवाद के दौरान मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में देरी, निजी विद्यालयों की मनमानी फीस वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव और सरकारी दफ्तरों में बिना चढ़ावे के काम न होने जैसे गंभीर मुद्दों को सामने रखा। कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्य वक्ता मुकेश यादव ने कहा कि, बिहार और खासकर मुंगेर में युवाओं की संख्या सबसे अधिक ...