हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और आईआईटी रुड़की के छात्रों ने कनखल के दरिद्र भंजन घाट पर शनिवार को गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। युवाओं के जोश और समर्पण से घाट की सूरत निखर उठी। रोटरी क्लब कनखल की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह पुराने वस्त्र, पूजा सामग्री या कचरा गंगा में न डालें। साथ ही लोगों को समझाया कि गंगा की स्वच्छता बनाए रखना सभी का दायित्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...