अमरोहा, अगस्त 18 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार की देर रात शहर में तीन स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने एक के ऊपर एक खड़े होकर मीनार बनाई तथा ऊंचाई पर माखन मिश्री से भरी मटकी फोड़ दी। सभी ने माखन मिश्री का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान युवाओं को मचकी फोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार की देर रात चंद्रमा निकलने पर गुब्बारों से सजे मंदिरों में आरती हुई। जिसके बाद लोगों ने अपने व्रत खोला। वहीं शहर के गंगा प्याऊ मंदिर के अलावा बस्ती में स्थित पुराना डाकखाना व फाजलपुर मोहल्ले में स्थित मंदिर के निकट मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने एक के ऊपर खड़े होकर मीनार बनाई तथा ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ दिया। इससे पहले मीनार बनाने में युवाओं को काफी मेहनत करनी पड़ी। मटक...