चम्पावत, मई 25 -- लोहाघाट। ग्राम सभा पाटन-पाटनी के युवाओं ने राजकीय पॉलिटेक्निक के खेल मैदान में खेल गतिविधियों के परमिशन की मांग उठाई। इसके लिए उन्होंने एसडीएम नीतू डांगर को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने बताया कि लंबे समय से इस मैदान में शाम के समय खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देते रहे हैं। हालांकि, हाल ही में प्रशासनिक कारणों से मैदान में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसका उनके विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास कोई अन्य उपयुक्त खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, और यह मैदान बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान था। युवाओं ने खेल-कूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए मैदान को शाम के समय या नियत समयावधि में खोलने की मांग की। एसडीएम युवाओं को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ...