प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- कुंडा, संवाददाता। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा लेकर युवा नगर भ्रमण करते हुए बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कुंडा कोतवाली के सीमा पर स्थित देशराय इंदारा मैदान में इलाके के दर्जनों युवा भोर से सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाते हुए योगा, व्यायाम आदि करते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को भगत सिंह फौजी के अगुवाई में युवाओं की टीम तिरंगा यात्रा निकाली। मवई बाईपास से शुरू तिरंगा यात्रा डीजे की धुन पर देशभक्ति गाने, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए मवई फाटक, मियां का पुरवा, मन्नान बाजार, कुंडा पहुंचे। नगर भ्रमण करते हुए तिरंगा यात्रा करेंटी रोड होते हुए बाबा हौदेश्वरनाथ पहुंची और भगवान शिव का सामूहिक जलाभिषेक किया...