छपरा, सितम्बर 21 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा सारण पूर्वी के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत रविवार को नशा मुक्त भारत के लिए' मैराथन दौड़ का आयोजन किया । दौड़ राजेंद्र स्टेडियम से छपरा कचहरी स्टेशन तक पहुंच कर पुन: स्टेडियम पहुंचा। पूर्व में नगर विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ,भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार शाह , अर्धेंदु शेखर ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। इससे पहले विधायक ने कहा कि नशा मुक्त बिहार और नशा मुक्त भारत बनाना हम सबका संकल्प है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा उत्सव पूरे देश में उत्साह के ...