मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर खादर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओं ने दौड़ लगाकर अपनी ताकत दिखाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण युवाओं को खेलों की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और उनमें ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान अरुण बिश्नोई, अनिल प्रधान, जितेंद्र चौहान, कार्यक्रम के आयोजक हरिओम सैनी, जसवंत सैनी, दीक्षित विश्नोई, अमन दिवाकर, कपिल दिवाकर, विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...