प्रयागराज, नवम्बर 12 -- मुक्तिबोध के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दिशा छात्र संगठन की ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज इकाई की ओर से बुधवार को क्रान्तिकारी गीत और कविता पाठ का आयोजन किया गया। अंजलि ने मुक्तिबोध के जीवन और उनके कवि कर्म पर विस्तार से बात रखी। प्रियांशु ने कहा कि युवाओं के तराने नामक मंच का उद्देश्य कला-साहित्य के जरिए मौजूदा दौर के मुद्दों को उठाना और उसे आम जन तक ले जाना है। इस कार्यक्रम में दीपाली, हर्ष, जय, अंजलि, प्रियांशु, आदित्य आदि छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...