बिजनौर, जनवरी 1 -- अफजलगढ़। स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन करके नाम रोशन किया। वृहस्पतिवार को महात्मा ज्योतिबा फूले ट्रस्ट द्वारा आराजी कंदला में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिलेभर के खिलाडी शामिल हुए।अभिषेक सैनी तथा लोकेश सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके बाद 800 मीटर 1600 मीटर दौड तथा लम्बी कूद का आयोजन किया। निर्णायक मंडल द्वारा 800 मीटर दौड़ में बादल कुमार को प्रथम, डिम्पल कुमार को द्वितीय, कपिल कुमार को तृतीय तथा 1600 मीटर दौड़ में बादल कुमार प्रथम, मयंक चौहान द्वितीय तथा विशाल कुमार तृतीय विजेता घोषित किया गया। आयोजकों ने विजेता खिलाडियों को मैडल और प्रतीक चिह्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान...