हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) की ओर से हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित युवा महोत्सव में कला, साहित्य और अभिव्यक्ति की बहुरंगी झलक देखने को मिली। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 100 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने लोक गीत-नृत्य, चित्रकला, कहानी व कविता लेखन और भाषण कला में अपना हुनर दिखाया। मंच पर जब कुमाउनी लोकगीत 'बेडू पाको बारा मासा' पर सामूहिक नृत्य हुआ तो सभागार में लोक-संस्कृति का रंग गाढ़ा हो गया। भाषण प्रतियोगिता में भारतीय संविधान, लोकतंत्र और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे विषयों पर प्रतिभागियों ने तर्कपूर्ण और प्रभावशाली विचार रखे। कहानी व कविता लेखन में ग्रामीण पृष्ठभूमि, पर्यावरण और सामाजिक बदलाव से जुड़े विषयों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति सामने आई, जबक...