अमरोहा, जुलाई 24 -- कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर सवार युवाओं का स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवाओं ने दो ट्रैक्टरों में रस्सी बांधकर उसे खींचा। गनीमत रही हादसा नहीं हुआ। स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस स्तर पर हड़कंप मच गया। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव धोहरिया का बताया जा रहा है। जिसमें ट्रैक्टर चला रहे युवाओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। वीडियो के अनुसार ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर उन्हें एक-दूसरे से खींचने के दौरान भारी संख्या में लोग जमा हुए लेकिन तमाशबीन बने रहे। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवक नए-नए तरह के स्टंट कर रहे हैं। उन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं है। सीओ दीप कुमार पंत ने वायरल वीडियो ...