गोपालगंज, नवम्बर 6 -- फुलवरिया। त्रिलोकीनाथ दुबे फुलवरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई स्थानों पर 20-30 मीटर तक कतार में महिलाएं और पुरुष मतदाता अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदान केंद्रों पर 20 से 25 वर्ष के युवा-युवतियों के साथ-साथ वरिष्ठ मतदाता भी सक्रिय रूप से भाग लेते दिखे। मतदान केंद्रों पर तैनात सीआईएसएफ, एसआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल के जवान मतदाताओं की सहायता करते दिखे। वहीं विभिन्न प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी मतदाताओं को सूची में नाम मिलाने और बूथ नंबर बताने में मदद कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान के बाद बाहर निकलते हुए मतदाताओं ने...