बिहारशरीफ, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर : 5 युवाओं ने कहा सेना ने सही समय पर की कार्रवाई, आतंकवाद का होगा अंत फोटो : किसान कॉलेज : बिहारशरीफ के सोहसराय किसान कॉलेज में बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते युवा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई की खबर बुधवार सुबह बिहारशरीफ में फैलते ही लोगों में उत्साह का माहौल छा गया। शहर के चौक-चौराहों पर हर तरफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा सुनाई दी। किसान कॉलेज में युवाओं ने चर्चा के दौरान कहा कि सेना ने सही समय पर कार्रवाई की है। इससे आतंकवाद का अंत होगा। युवाओं ने कहा, आतंक फैलानों वालों का हमारे जवान सीना कूट देंगे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना के पराक्रम और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। सूरज कुमार, संजना कुमारी, श्वेता कुमारी, ...