सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पेड़ार गांव में रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यहां पारम्परिक रूप से युवाओं ने कबड्डी खेलकर लोगों का मनोरंजन किया। गोल्हौरा क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी राधेश्याम तिवारी ने आल्हा गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके दोहा, सवैया और छंद के प्रस्तुतीकरण पर लोगों ने खूब वाहवाही की। इस अवसर पर महेंद्र चौबे, सोनू, विक्की मिश्र, रामशंकर चौबे, त्रयम्बक मणि त्रिपाठी, शारदा प्रसाद,राजू पांडेय, राम अचल, आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...