सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ इंद टांड़ मैदान में मुझे कुछ करना है संस्था के युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर इंद टांड़ मैदान में फैली गंदगी की साफ किया। मौके पर संस्था के संचालक रवि साहनी व अविनाश साहु के साथ दीपिका कुमारी, रीता कुमारी, सनिला डुंगडुंग, स्वेता साहू, प्रकाश सिंह, आकाश डुंगडुंग, ईश्वर हजाम ,राहुल बागे, मनीष भुइया ,रुक्मणि कुमारी, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे। रवि साहनी ने कहा कि इंद मेला के बाद मेला परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी। इसके बाद संस्था द्वारा मेला परिसर को साफ करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...