महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली टोला नौडिहवा चौराहे पर घनी आबादी के बीच में एक अजगर सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ युवाओं ने हिम्मत जुटाते हुए रेस्क्यू कर अजगर सांप को पोखरी में छोड़ दिया है। सांप निकलने के बाद गांव के रविन्द्र यादव, श्रवन गुप्ता, गुलशन गोस्वामी, हीरा लाल मद्धेशिया, सुरेश साहनी आदि युवाओं ने हिम्मत जुटा कर रेस्क्यू किया और अजगर सांप को पकड़कर एक पोखरी में सकुशल छोड़ दिया। उत्तरी चौंक रेंज घोड़हवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गौड़ का कहना है कि अजगर सांप निकलने की जानकारी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...