पटना, अगस्त 20 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के विकास व कल्याणकारी कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए युवा जदयू की 12 टीमें बुधवार को रवाना हुई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रदेश कार्यालय में इन्हें हरी झंडी दिखायी। उन्नति के 20 साल-युवा संवाद अभियान के तहत ये टीमें पूरे प्रदेश में नीतीश सरकार की बीते 20 वर्षों की उपलब्धियां हर युवा मतदाता तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाएगी और उनसे संपर्क करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के सुनहरे भविष्य और विकसित बिहार के निर्माण के लिए बीते 20 वर्षों से संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। हाल के दिनों में युवा हित में उठाए गए ऐतिहासिक निर्णयों में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करना, जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल व...