सीतामढ़ी, नवम्बर 19 -- सीतामढ़ी। भारत सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीतामढ़ी ने सोमवार को दो महत्वाकांक्षी कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ना है। सीमा चौकी बसबिट्टा स्थित एसएस 2 हाई स्कूल में 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 छात्राएं शामिल हुई हैं, इन्हें डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सीमा चौकी बरवाखुर्द में 10 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, इसमें आसपास के गांवों के 30 युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं दक्ष ड्राइविंग से जुड़ी व्यावह...