उन्नाव, अप्रैल 22 -- उन्नाव। उद्यम स्थापना के लिए शासन युवाओं को पांच लाख रुपयों की मदद करेगा। यह धनराशि ब्याज मुक्त होगी। हालांकि इसके लिए युवाओं को अंशदान करना होगा। उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिए शासन ने सीएम युवा योजना की शुरुआत की है। इसके तहत युवाओं को पांच लाख की धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि ब्याज मुक्त होगी। उपायुक्त उद्योग करुणा राय ने बताया कि शासन की इस योजना से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम रफ्तार पकड़ सकेंगे। इससे युवाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को वेबसाइट http//msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए युवाओं को जनपद का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा आठवीं पास होना चाहिए। वहीं 12वीं उत्तीर्ण करने वाल आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। आवेदक शासन द्वारा संचालित प्...