चंदौली, अगस्त 12 -- चंदौली। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत सोमवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से रेवसां स्थित आईटीआई में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। वहीं युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कररने के लिए चेक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख का ऋण बिना व्याज एवं बिना गारन्टी के बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। योजना में जिल...