पीलीभीत, सितम्बर 29 -- अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक उर्मिल बारातघर में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कई नए युवा चेहरों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। राहुल राठौर को युवा जिला उपाध्यक्ष, अमित अवस्थी को युवा जिला मंत्री, नरेश राठौर को युवा जिला सचिव, नितिन मिश्रा को युवा नगर अध्यक्ष, अभिषेक शंखधार को युवा नगर महामंत्री तथा निखिल गुप्ता को युवा नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी क्रम में नौगवा पकडिया नगर अध्यक्ष के पद पर महेश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई, जबकि अमरिया ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व कमलेश कुमार वर्मा को और ब्लॉक महामंत्री का दायित्व सुमेन्द्र उपाध्याय को सौंपा गया। नगर टीम में लखन प्रताप को नगर संरक्षक, विनोद को नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव कश्यप, जय सिंह, सचिन मौर्य, विपिन मौर्य, राहुल और सोनू मौर्य को नगर मंत...