रिषिकेष, अक्टूबर 10 -- पीजी कॉलेज जयहरीखाल की प्राचार्या प्रो. लवनी आर राजवंशी ने साईं सृजन पटल के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। शुक्रवार को प्रथम राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित प्रो. लवनी आर राजवंशी जोगीवाला स्थित साईं सृजन पटल के कार्यालय पहुंची। पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रो. लवनी आर राजवंशी ने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद प्रो. केएल तलवाड़ निस्वार्थ सेवाभाव से युवाओं को सृजनात्मक दिशा दे रहे हैं। मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, एनएसएस के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों को पुरस्कार, बालिकाओं को सम्मान तथा मासिक पत्रिका के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का उनका प्रयास सराहनीय है। प्रो. के...