मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साहित्य की अलग-अलग विधा से जुड़े लोगों के लिए मंगलवार को साहित्योत्सव का आयोजन मिठनपुरा में किया गया। यह आयोजन युवाओं को साहित्य और संस्कृति के प्रति प्रेरित करने तथा उनकी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से किया गया था। मुख्य अतिथि रामेश्वर कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति सदस्य सोनू सरकार और रामचंद्र शाही संग्रहालय के सलाहकार समिति सदस्य शंभू मोहन प्रसाद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी। कवि अंशु कुमार और दीप राज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर्षिता कीर्ति, अदिति, इमाम, जय और देव ने जानकारी दी कि इस साहित्योत्सव में लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें कविता, शायरी, गजल, नृत्य, कहानी, स्टैंड-अप कॉमेडी, रैप, बीट-बॉक्सिंग, मिमिक्री और स...