वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी। मेरा युवा भारत के तत्वावधान में आयोजित अंतर जनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरहुआ विनोद कुमार उपाध्याय रहे। अध्यक्षता करते हुए यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समझ को मजबूत करते हैं। मुख्य वक्ता प्रो. सुधीर कुमार राय ने स्वामी विवेकानंद के कठोपनिषद मंत्र 'उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत' के माध्यम से युवाओं को जागरूक, कर्मठ और लक्ष्यनिष्ठ बनने का संदेश दिया। उन्नति चौधरी एवं उपासना ने पांच दिवसीय शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने किया।

हिंदी ह...