मथुरा, अप्रैल 15 -- प्रयागराज कुम्भ से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया ने युवाओं को सनातन धर्म और उनके परिवार से जोड़ने के लिये सोमवार को श्रीराम मंदिर से संभल तक सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा शुरू की। सात दिनों की यह यात्रा अलीगढ़ होते हुए संभल तक जाएगी। साधु-संतों की उपस्थित में यात्रा ने प्रस्थान किया। सोमवार को यात्रा की शुरुआत से पहले हर्षा ने श्रीराम मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। मंदिर में चप्पल गुम होने के बाद हर्षा ने नंगे पैर ही यात्रा की शुरुआत की। एक बग्गी में श्रीरामचंद्र की मूर्ति के साथ चल रही यात्रा में जयश्रीराम और बांके बिहारी के नारों ने युवाओं में जोश भर दिया। पुष्प वर्षा के बीच यात्रा आगे बढ़ी। हर्षा ने बताया कि 175 किमी लम्बी यात्रा 20 अप्रैल को संभल पहुंचेगी। 21 अप्रैल को समापन कार्यक्रम होगा। सनातन धर्म से...