गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम को फर्रुखनगर खंड के गांव पातली हाजीपुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी अजय कुमार और एडीसी हितेश कुमार मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। खेल मैदान में खेल गतिविधियों में भागीदार युवाओं व विद्यार्थियों को सकारात्मक संदेश में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीसी अजय कुमार ने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। लोगों की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है, तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। उन्होंने ग्राम...