हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। मुखानी थाने में बुधवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने पुलिस और स्थानीय नागरिकों के बीच परस्पर समन्वय, पारदर्शिता और सहयोग देने के उद्देश्य से सीएलजी (कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप) की बैठक ली। उन्होंने जनता से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत वर्तमान समय में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव का व्यवस्थापन करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी के संबंध में परिजनों को उनके बच्चों पर विशेष ध्यान रखने, महिला सुरक्षा, चोरी, नकबजनी व अन्य आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करने और युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों (जैसे स्पोर्ट्स, वॉल पेंटिंग आदि) में जोड़ने के लिए जागरूक करने को कहा। यहां प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्र, सीएलजी सदस्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...