सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- ओबरा, हिंदुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार की शाम खूब धूमधाम के साथ हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ भव्य गीत संगीत की तर्ज पर पूरे श्रद्धा के साथ सुंदर पाठ का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक एकता के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम में उमाशंकर जायसवाल एवं उनकी धर्म पत्नी मृदुला जायसवाल मुख्य यजमान रहे। कार्यक्रम में प्रवक्ता रहे सुरेंद्र बरनवाल, गायत्री परिवार से रामप्यारे सिंह, मातृशक्ति से सुमन दीदी ब्रह्म कुमारी सहित कई संत-महात्माओं एवं समाजसेवियो...