जमशेदपुर, फरवरी 25 -- लंबे समय से शेयर बाजार में बने रहने के बाद युवाओं को पैसे निकालते देखकर म्यूचुअल फंड के सलाहकार इन युवाओं की काउंसलिंग कर रहे हैं। गूगल मीट सहित अन्य माध्यम से सलाहकार अपने ग्राहकों खासकर शेयर बेच रहे युवाओं को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह समय नुकसान में जाने का नहीं, बल्कि धैर्य रखने का है। इस समय बाजार से पैसा बाहर निकालने के बजाय गिरे हुए बाजार में और अधिक निवेश करने का समय है। बाजार में बने रहने की दे रहे सलाह वित्तीय एडवाइजर आशीष कुमार ने कहा कि जिनलोगों को बाजार से फटाफट बड़े मुनाफे की उम्मीद होती है। वे अपना धैर्य खो रहे हैं, क्योंकि नवंबर से बाजार गिरा हुआ है। करीब साढ़े तीन महीने तक नुकसान में रहने के बाद वे अब अपने शेयर को बेच रहे हैं। इसलिए बड़ी कंपनियां अपने एजेंट या सलाहकारों के लिए गूगल मीट, फेस...