गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- पतार। क्षेत्र के पहाड़ीपुर पर गांव स्थित श्रीराम देव संस्कृति विद्या मंदिर में ग्रामीण विकास सेवा समिति की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर कपिल देव की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिप्टी डायरेक्टर कपिल देव ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बने की प्रेरणा देना सभी का धर्म है। शिक्षा के मंदिर से निकलकर बच्चे एक मजबूत तथा प्रखर व्यक्तित्व का इंसान बने व आगे चलकर राष्ट्र व समाज क निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में डॉ निरुपमा सिंह, डॉ अश्वनी सिंह, डॉक्टर अक्षय लाल यादव, डॉक्टर विशाल सिंह ने बच्चों व क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी। प...