रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार के इसबार आनेवाले बजट से झारखंड के युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। युवाओं को शिक्षा और रोजगार को मजबूत बनाने वाला बजट चाहिए। युवाओं का कहना है कि शिक्षा को मजबूत बनाए बगैर देश के विकास की परिकल्पना करना बेकार है, इसलिए शिक्षा को मजबूत बनानेवाला बजट होना चाहिए। युवाओं का यह भी कहना है कि बजट तो हमेशा बढ़कर बानाया जाता है, लेकिन नियमों की जटिल प्रक्रिया से नीचे स्तर तक उसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पाता है। छात्रवृत्ति से लेकर उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट योजनाएं चल रही हैं, लेकिन कितने छात्रों तक यह मिल रहा है, यह जानना चाहिए। युवाओं ने कहा कि स्किल एजुकेशन और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 लाई गई, लेकिन स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक स्किल को बढ़ावा देनेवाली सुविधाएं ह...