रामपुर, फरवरी 6 -- रामपुर। सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। इसे प्यार का इजहार करने का खूबसूरत मौका माना जाता है, लिहाजा इसे लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा हैं। युवा इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाजार और होटल रेस्टोरेंट भी इसके लिए सज कर तैयार हैं। कई बाजारों में गिफ्ट सेंटर भी सजकर तैयार हैं। गिफ्ट सेंटर पर खरीदारी की शुरूआत- कुछ साल पहले तक 14 फरवरी के दिन को ही खास दिन के रूप में मनाए जाने का चलन था। लेकिन अब इसे पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाने लगा है। सप्ताह भर मनाए जाने वाले उत्सव की शुरूआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होगी। इस बीच मनाए जाने वाले चॉकलेट डे, टैडी-डे पर इनकी बिक्री भी बेशुमार होगी। इसके लिए बाजारों ने तैयारी कर ली है। शहर के स्टेशन रोड,मिस्टन गंज,चाकू बाजार,ज्वाला नगर की बाजारों में रोनक देखने को म...