सोनभद्र, जून 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी युवा मोर्चा ने राबर्ट्सगंज विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को युवा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व मंत्री डा. अरविंद राजभर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. अरविंद राजभर ने कहा कि युवा देश का भविष्य नहीं, वर्तमान भी हैं। यदि आज का युवा सही दिशा में जागरूकता के साथ कदम बढ़ाए, तो समाज, व्यवस्था और राष्ट्र की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सबसे अधिक जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनमें ये प्रमुख है बेरोजगारी और रोजगार के सीमित अवसर। इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था की गिरती गुणवत्ता और बढ़ती लागत, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और मानसिक अवसाद, राजनीतिक हाशिये पर युवाओं को रखा जाना, डिजिटल माध्यमों के दुरुपयोग औ...