प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- कुंडा, संवाददाता। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना युवाओं को रोजगार देने लगी है। इस योजना से युवा न केवल खुद आर्थिक रुप से मजबूत होंगे बल्कि दूसरो को भी रोजगार देंगे। यह बातें पनाहनगर बरई में योजना के तहत स्थापित इंटर लॉकिंग ब्रिक्स फील्ड का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बीडीओ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि डीएम, सीडीओ के निर्देश पर बरई पनाहनगर गांव निवासी सुरेश कुमार पटेल को मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत पांच लाख रुपये की सहयोग राशि दी गई। इससे सुरेश ने इंटरलॉकिंग ईंट बनाने का कारखाना खोला। बीडीओ ने अब इससे वह न केवल खुद आर्थिक रुप से मजबूत होगा, बल्कि गांव के अन्य लोगों को भी रोजगार देगा। उन्होंने युवाओं को आगे आकर इस योजना का लाभ उठाने को प्रेरित किया। इस मौके ...