रामगढ़, अक्टूबर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएमटीसी परिसर में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन जेएसएलपीएस की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व उप प्रमुख विजय ओझा व मुखिया अलका माहतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने जेएसएलपीएस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का लक्ष्य सभी लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे वे देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने बेरोजगार युवक युवत...