मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा आईआईए कैंपस कनेक्ट के अंतर्गत जनरल मीटिंग का आयोजन सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित हुए उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में आईआईए ने सार्थक पहल शुरू की है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आईंआईए ने बेरोजगार को रोजगार देने के लिए आईंआईं कैंप्स कनेक्ट वेबसाइट के द्वारा उधमी व युवा को एक पोर्टल के माध्यम से रोजगार देने, वो भी मुजफ्फरनगर में ही, इस पहल को बहुत सराहनीय कदम बताया। उन्होंने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मुजफ्फरनगर से शुरुआत करने पर धन्यवाद भी दिया। आईआईए के निवर्तमान चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया कि गत वर्षों में उद्योगों की समस्याओं को मजबूती से उठाया गया तथ...