फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपने जिले को एक बड़ी सफलता मिली है। इसमें युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार िद्ववेदी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिले में 14 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जिले 1065 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया था। रोजगार मेले में 34 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें 2100 रिक्तियां थी। रोजगार मेले में अलग अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार के बाद 645 युवाओं को रोजगार देने के लिए चुना था। इसके बाद 10 अन्य युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया गया और रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्य...