सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपने विधान सभा में युवाओं को रोजगार, बाबा महेंद्रनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, हर प्रखंड में स्टेडियम और डिग्री कॉलेज खोलना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह बातें शनिवार को शहर के फतेहपुर स्थित अपने आवास पर दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक कर्णजीत सिंह ऊर्फ व्यास सिंह ने लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्ष क्षेत्र के समग्र विकास और युवाओं की प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। कहा कि जनता ने उन्हें नेता नहीं, बल्कि सेवक और बेटा मानकर जिस विश्वास के साथ जनादेश दिया है। उस पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी है। इस बार शिक्षा और स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में डिग्री स्तर की पढ़ाई सुनिश्चित करने का लक...