मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। उप्र के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस मना रहा है। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगा। इतना ही नहीं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, और बेरोजगारी दर को कम करेगा। व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह व प्रदर्शनी में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि यह कार्य...