बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बीहट, निज संवाददाता। सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए मटिहानी से नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह का जीतना व तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना सूबे के हित में जरूरी है। महंगाई व बेरोजगारी पर लगाम, युवाओं को काम देने के तेजस्वी के इरादों के बलबूते इस बार सूबे से नीतिश सरकार की विदाई तय है। केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक सह राजद नेता नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह ने ये बातें कहीं। वे मटिहानी विधानसभा के बूथ स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने राजद एक बूथ 15 यूथ का नारा बुलंद करते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ जीतने की अपील की। कहा कि कार्यकर्ताओं के बलबूते नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगों सिंह इस बार मटिहानी से रिकॉर्ड मतों से ...