कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति व रोजगार सृजन संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा मंगलवार को डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने रोजगार के लिए इच्छुक व्यक्तियों का एकीकृत पोर्टल पर पंजीयन कराने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह से जिला कार्य समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त किया। कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा एकीकृत पोर्टल पर अपलोड करने तथा उत्तीर्ण होने से पूर्व कैम्पस प्लेसमेन्ट अभियान समय से चलाने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं एकीकृत पोर्टल पर रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन कराने के भी निर्देश दिए। जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार मेला आयोजित कर 1900 लक्ष्य ...