बोकारो, अगस्त 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया बोकारो जोन की ओर से उद्यमी विकास महोत्सव की शुरुआत सोमवार की गयी। जिसका उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। मौके पर बैंक के महाप्रबंधक शुवेंदु बेहरा, ज़ोनल मैनेजर अश्वनी मित्तल व उप ज़ोनल मैनेजर निकुंज जैन, मुख्य प्रबंधक रण विजय सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक रितेश आनंद सहित अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिले के उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए बैंक की इस पहल की सराहना की। उद्यमी विकास महोत्सव का उद्देश्य युवाओं एवं स्थानीय उद्यमियों को स्वरोजगार, वित्तीय सहयोग तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर कुल Rs.35 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिससे अनेक उद्यमियों एवं ग्राहकों को वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ। डीसी ने कहा कि कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं को रोजगार क...