गंगापार, मई 26 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए तहसील क्षेत्र के चिलबिला गॉव में बैठक आयोजित की गई। भाजपा नेता नरेन्द्र शुक्ल के आवास पर आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गॉवों के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे, स्वरोजगार प्रेरणा कार्यक्रम में पहुंचे, एमएसएमई के सलाहकार सीएस अरोड़ा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का किस प्रकार से लाभ लिया जाय इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित रहे उद्यमी अजय मिश्र ने भी अपना विचार रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार कैसे मिल सकता है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित रहे भाजपा नेता नरेन्द्र शुक्ल ने युवाओं को स्वरोजगार पर जानकारी देने पहुंचे दोनों अधिकारियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में विपिन तिवारी, विनय शुक्ला,...