बदायूं, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित का कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में किए गया। जिसका सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया। अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान स्थानीय मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार दिनरात युवाओं के भविष्य को लेकर काम कर रही है। रविवार को स्थानीय स्तर पर कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जनपद बदायूं में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूं, बिसौली, बिल्सी, कादरचौक, दातागंज, दहगवा में नवनियुक्त हुए अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण का एनआईसी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बिल्सी ह...