सहरसा, जून 22 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। लोगों के रोजगार के लिए ऋण देने में जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा कंजूसी बरती जा रही है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) तहत बैंकों के असहयोग के कारण रोजगार के आवेदन अटका पड़ा है। पीएमएफएमई तहत वित्तीय वर्ष 25-26 में लक्ष्य अनुसार 157 लोगों को रोजगार के लिए लोन दिया जाना है। इसके लिए प्राप्त लगभग 318 आवेदन को उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को भेजा गया। लेकिन अबतक मात्र 13 आवेदन ही बैंक द्वारा स्वीकृत की गई है और एक बैंक द्वारा मात्र 2 लोगों को राशि दी गई शेष आवेदन विभिन्न बैंकों की फाइलों की शोभा बढ़ा रहे हैं और बेरोजगार बैंक और कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पीएमएफएमई के तहत बेरोजगारों को उद्योग लगाने के लिए तकरीबन 60 तरह की योजनाओं में किसी एक योजना के लिए बैंक क...