रांची, नवम्बर 29 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज परिसर स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास का शनिवार को स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा उपस्थित हुए। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हॉस्टल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है और बीते दिन मुख्यमंत्री के हाथों 16,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में भी सरकार आम जनता और छात्रों के हितों में काम जारी रखेगी। विधायक ने कहा कि आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास में स्टेज निर्माण कार्य का जल्द शिलान्यास किया जाएगा, ताकि छात्राएं विभिन्न स...