जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस सोसाइटी 5 से 10 दिसंबर तक सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग आयोजित करेगा। इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगा गया है। श्याम कुमार ने बताया कि बढ़ती हार्ट अटैक की घटनाओं को ध्यान में रखकर सीपीआर एवं माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन से अवगत कराया जाएगा। इधर रेड क्रॉस द्वारा बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक निःशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन आयोजित किया जाएगा, जहां नेत्र रोगियों की जांच के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण होगा। ऑपरेशन के बाद मरीज को नि:शुल्क दवा और चश्मा मुहैया कराने की जानकारी रेड क्रॉस ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...