फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- पलवल। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से ज्यादा युवा भाग ले रहे हैं। इस पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन महेश जोशी महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने प्रशिक्षण शिविर का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यूथ रैडक्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए उन्हें रैडक्रॉस क्रॉस जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था से जुडक़र समाज सेवा मे भागीदारी करनी चाहिए ताकि एक ...