संभल, मई 12 -- कस्बा बबराला के रामा कान्वेट स्कूल में रविवार को भारतेंदु नाटक अकादमी संस्कृति विभाग द्वारा रंग पाठशाला के लोकनाट्य रामलीला के दूसरे दिन बच्चों के घट बनाए गए। जिसमें चार घट बने। केवट घट, अहिल्या घट, अयोध्या घट व शबरी घट के हिसाब से सभी कलाकारों को प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के लिए रामलीला कलाकार दिनेश यादव और ममता राजपूत के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि रामायण हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसके भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण चित्रण है। उनके क्रियाकलापों का वर्णन है। उनके परिजनों, संबंधी, सखा आदि का उल्लेख है। रामलीला में पिता, माता, भाई, बहन, पत्नी, सखा शत्रु सभी के बारे में जानकारी मिलती है। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. सुधा गौतम, डॉ. ममता राजपूत, दिनेश, प्रवेश,...