पौड़ी, अक्टूबर 12 -- युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर मेंबरशिप लांच की गई। इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने पर जोर दिया। रविवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर मेंबरशिप लांच की गई। इस दौरान पौड़ी युवा कांग्रेस के समंवयक नरेंद्र बजाज ने बताया कि कांग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का मौका है। कहा कि युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया के तहत जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, व अन्य कार्यकारणी का चुनाव किया जाएगा, जिसमें सभी युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी, मुकुल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नेगी, शैलजा, दिनेश कोली, अनिल कुमार, उपेंद्र रावत, आयुश थपलियाल, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...